करीब डेढ़ लाख वैक्सीन पहुंची रायपुर, सभी ब्लॉकों में भेजी जाएगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन आज हैदराबाद से रायपुर पहुंच गई है. इस बार प्रदेश में करीब डेढ़ लाख वैक्सीन पहुंची है. ये वैक्सीन सभी ब्लॉकों में भेजी जाएगी.

प्रदेश में 18 प्लस टीकाकरण अभियान को लेकर यह सुखद संदेश है. निर्धारित समय पर कोरोना वैक्सीन स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा है. इसकी सूचना एयरपोर्ट प्रबंधन ने दी है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग की टीम को हैंडओवर कर दिया है.

राज्य टीकाकरण केंद्र पहुंचने के बाद आवंटन अनुसार विभिन्न ज़िलों में टीका भेजा जाएगा. टीका जहां जहां समय पर पहुंचेगा, उन जिले में टीकाकरण महा अभियान का आगाज़ होगा.

बता देंकि आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हो रहा है. लेकिन इसे उन युवाओं को लगाया जाएगा जिनके पास अंत्योदय राशनकार्ड है. राजधानी समेत 14 नगर निगम और प्रदेश के 146 ब्लाक में वैक्सीनेशन किया जाएगा. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में आज से तथा बस्तर और सरगुजा संभाग में 2 मई से टीकाकरण शुरू किया जाएगा.