- पंक्तियां में 25 जून दिन रविवार को होगा रक्तदान शिविर
- जिला अस्पताल गरियाबंद से आएगा ब्लड बैंक
नरेंद्र ध्रुव/गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव पंक्तियां का रहने वाला कपिल ध्रुव पेशे से छुरा जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में टेक्निकल इंजीनियर के पद पर पदस्थ है और इनके पिता जी कृषक है साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में में रुचि रखते है जिन्होंने अपने प्रथम पुत्र रत्न की प्राप्ति पर जन्मोत्सव का कार्यक्रम 25 जून 2023 रविवार को रखा है जिसमे रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है, रक्तदान कराने जिला अस्पताल गरियाबंद से ब्लड बैंक को बुलाया गया है।
इस रक्तदान शिविर में पूरा परिवार, गांव के साथी, सामाजिक बंधु एवम आस-पास के लोग रक्तदान करने आएंगे। शिविर में डोनेट किये ब्लड को जिला अस्पताल गरियाबंद के ब्लड बैंक में स्टोर कर रखा जायेगा जिसे छुरा क्षेत्र व जिले के भर्ती ब्लड के जरूरतमंद मरीजों निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कपिल ध्रुव ने आस पास के युवा साथियो को अधिक के संख्या में पहुंच कर रक्तदान करने की अपील किया है।
समाजसेवी भीम निषाद ने बताया कि कपिल ध्रुव बचपन का साथी है और एक साथ पढ़े लिखे हैं पढ़ाई में टॉपर रहा है। कपिल बचपन से ही कुछ अलग करने की सोच रखने वाले है और वही सोच आज दिखने लगा है जोकि जन्मोत्सव के कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय एवम अनुकरणीय है, कपिल ध्रुव के इस नई पहल से लोगो को प्रेरणा लेनी चाहिए। किसी भी आयोजन में फिजूल खर्चा न कर जरूरतमंद लोगों की सहायता करना चाहिए और छोटे छोटे आयोजनो में रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए जिससे जिला अस्पताल में भर्ती जिले के मरीजों को आसानी से निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जा सके।