नए शैक्षणिक सत्र हेतु प्राथमिक शाला मोहराडीही में बच्चों को प्रवेश उत्सव में बांटे गए नई किताब व गणवेश

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा छत्तीसगढ़ क्राइम

छुरा। ग्राम पंचायत टेंगनाबासा के आश्रित ग्राम मोहराड़ीही के प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

Chhattisgarh Crimes

जहां नवप्रवेशी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु कार्यक्रम में उचित दिशा निर्देश संकुल समन्वयक यशवंत सिंन्हा व ग्राम पंचायत टेंगनाबासा के सरपंच राजकुमारी ध्रुव के तरफ से प्रदान किए गए। जिनसे बच्चों को आने वाले निकट भविष्य के लिए नई प्रेरणा व नए विचार प्राप्त हो सके उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से , धरम सिंग, , अमरीका, उर्मिला, राधिका, पुर्णिमा, सीता बाई, सत्या बाई, सुशीला ध्रुव, डगेश्वरी, देवकी, लकेश्वर ध्रुव, विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानपाठक लता साहू,जानी दीवान आदि उपस्थित रहे।