गरहाडीही में करोड़ो की लागत से नवनिर्मित हाईस्कूल भवन अंचल के विद्यार्थियो को समर्पित

नवनिर्मित हाईस्कूल शाला का उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया

Chhattisgarh Crimes
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम गरहाडीही में करोड़ो की लागत से नवनिर्मित हाईस्कूल भवन का गुरुवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए नेताम ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन की अनमोल पूंजी है। शिक्षा मनुष्य के लिए अति महत्पूर्ण है। राजापड़ाव अंचल के बच्चे उच्च शिक्षा अवश्य ग्रहण करें। पढ़ाई लिखाई कर एक अच्छा नागरिक बने तथा देश-समाज में अपनी भूमिका सुनिश्चत करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि जनपद सदस्य पनकीन बाई मरकाम एवं ग्राम पंचायत गरहाडीह के सरपंच कलाबाई नेताम थे। प्राचार्य बिंदेश्वरी लोधी ने बताया कि वर्ष 2016 में गरहाडीही हाईस्कूल की शुरूआत हुई। लेकिन स्कूल भवन नहीं होने से परेशानी को देखते हुए। अतिरिक्त कक्ष में स्कूल का संचालन हो रहा था।
भवन के अभाव में यहां पढ़ने वाले बच्चों को बहुत परेशानी होती थी।लेकिन अब विद्यालय भवन का सपना सकार हुआ है। जिससे विद्यार्थियों को भी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमति पनकीन बाई मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत गरहाडीही कला बाई नेताम, उपसरपंच शंकर लाल नेताम, ग्राम पुजारी दशरथ मरकाम, सरपंच सुनील मरकाम,अजय नेताम,सखाराम मरकाम,कृष्ण कुमार नेताम, कृष्णा बाई मरकाम, रमूला बाई मरकाम, भानमती नेताम वार्ड पंच भानु राम नेताम, कुबेर सिंह नागेश, दुबे राम मरकाम,पुनीत राम मरकाम, रामवती सोरी,अंबिकाबाई नागेश, जानकी बाई मरकाम, सुमित्रा मरकाम, नित्या बाई मरकाम,गणेश राम नेताम सहित क्षेत्र भर के ग्रामीण जन एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।