स्काउट्स गाइड्स संघ बागबाहरा की ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, कब बुलबुल का स्थानीय स्तर पर कैम्प करने की बनी सहमति

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा । भारत स्काउट्स व गाइड्स संघ बागबाहरा की ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को ब्लाक शिक्षा कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्काउट गाइड संघ के राज्य उपाध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल शामिल हुए। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल ने किया ।

बैठक में भीमसेन चंद्राकर व भूषण लाल साहू ने वार्षिक कार्यक्रम व वार्षिक बजट वर्ष 2022-23 का अनुमानित आय-व्यय, पिछले वर्ष 2021-22 का आय-व्यय प्रस्तुत किया। इसे सदन ने सर्व सम्मति से पारित किया।

स्काउट गाइड बैठक व प्रशिक्षण के लिए नव भवन निर्माण के लिए एक हाल व तीन कमरों का मांग रखा गया साथ ही कब बुलबुल को सुचारू रूप से चालू करने के लिए बेसिक लीडर का प्रशिक्षण व कब बुलबुल का स्थानीय स्तर कैम्प करने की सहमति हुई।

इस अवशर पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी के के वर्मा, सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी नितिन लहरे, संघ के उपाध्यक्ष मनोज एस गोयल, राजेश सोनी, श्रीमती निर्मला देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य मदन देवांगन,दानवीर शर्मा, देवेश साहू, लोकेश्वर चंद्राकर, शहजान पाशा,वरिष्ठ स्काउटर अरुण कोसे, सुश्री गौरी मोवले , रक्षा साहू, पुरी हरपाल, शेषनारायण साहू, व्यासनारायण बंजारे,मनोज दिवान, रामगोपाल दिवान, विजय कुमार सिन्हा,चुम्मन लाल, गुंजन श्रीवास्तव, भूपेन्द्र निराला आदि थे।