शादी के दूसरे दिन नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

बालोद। जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती ने शादी के दूसरे दिन ही फांसी लगा के आत्महत्या कर ली. नवविवाहिता ने आख़िर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है. यह अभी जांच का विषय बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 12 निवासी महेश निषाद के पुत्र अनिल निषाद का ब्याह ग्राम लौदी (जरहाटोला) के युवती उमेश्वरी निषाद से 28 अप्रैल को सामाजिक रीति रिवाजों के साथ हुई. उसके बाद दूल्हे के घर में भी दूसरे दिन रिसेप्शन का कार्यक्रम हुआ. पूरा परिवार नई बहू लाने की खुशियां मना ही रहे थे. दूल्हा महेश अपनी शादी के बाद गृहस्थ जीवन के सपने सजा रहा था. उसकी सारी खुशियां चंद घण्टों में मातम में बदल गई.

जब उन्हें पता चला कि उनकी नई बहू ने सुबह नहाने के बाद अपने कमरे में जाकर फांसी के फंदे में झूल गई. पूरी घटना की जानकारी मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्या कारण है कि शादी के 24 घंटे क भीतर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया. बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.