एनआईए ने टेकुलगुडेम मुठभेड़ में शामिल महिला नक्सली को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। एनआईए ने टेकुलगुडेम मुठभेड़ में शामिल महिला नक्सली मड़काम हूँगी मुत्तामड़गु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उड़तामल्ला, थाना पामेड़ की निवासी महिला नक्सली को एनआईए कोर्ट जगदलपुर में पेश किया गया है.

अप्रैल 2021 में हुई टेकुलगुडेम मुठभेड़ में मड़काम हूँगी मुत्तामड़गु आरोपी है. टेकुलगुडेम मुठभेड़ में 22 जवान शहीद और 30 जवान घायल हुए थे. मामले में बीजापुर के ताडे़म पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एनआईए ने 5 जून 21 को फिर से मामला दर्ज कराया था.

मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली की एक फरार महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम इलाके में छिपी हुई है. इस पर रायपुर से एनआईए की टीम मौके के लिए रवाना हुई और महिला माओवादी को पकड़ने में सफलता हासिल की.