निगम मंडल-आयोग के अध्यक्षों ने कार्यभार किया ग्रहण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। निगम मंडल व आयोग के अध्यक्षों ने आज कार्यभार ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में मंत्रियों को बुलाया गया था. पदभार ग्रहण के बाद सभी अध्यक्षों को सफल कार्यकाल के लिए मंत्रियों ने शुभकामनाएं दी. खाद्यमंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में नवनियुक्त स्टेट वेयरहाउस कॉपोर्रेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया. दुर्ग (शहर) विधानसभा से विधायक अरुण वोरा को स्टेट वेयरहाउस कॉपोर्रेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मंत्री अमरजीत भगत ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी व उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनएं दी.

Chhattisgarh Crimes

कुलदीप जुनेजा ने हाऊसिंग ड्वेलपमेंट बोर्ड का कार्यभार ग्रहण किया. वे स्कूटी से नया रायपुर अपने दफ्तर गए. कुलदीप ने कहा कि अब तक जो बोर्ड में हुआ है. उससे उन्हें मतलब नहीं है. लेकिन आंइदा अधिकारियों को ईमानदारी से काम करना होगा. मंत्री अमरजीत भगत ने आज रायपुर उत्तर से विधायक व हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा से भी मुलाकात की और उन्हें भी कार्यभार संभालने पर बधाई दी.

राजेंद्र तिवारी ने संभाला पदभार

खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने पदभार संभाला. इस अवसर पर मंत्री रुद्र गुरु, जय सिंह अग्रवाल, शिव डहरिया अमरजीत भगत की मौजूद रहे. राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि मेरा प्रेम ऐसा जिसको भी आमंत्रित करता वो आते. दिल की गहराई से सीएम का आभार व्यक्त करता हूं.जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि राजेन्द्र तिवारी को शुभकामनाएं. आप काफी अनुभवी है काफी अच्छे से इस पद को सम्भालेंगे. छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा की सरकार रही डेढ़ साल सरकार को हो गए सरकार ने बहुत अच्छा काम किये जिसके नतीजे नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में दिखा है. राजस्व से संबंधित भी कोई काम होगा तो मैं राजी हूं. गुरु रुद्र के साथ अनुभवी व्यक्ति बैठेगा तो जाहिर सी बात है विभाग में बेहतर काम है.

धुप्पड़ ने ग्रहण किया आरडीए अध्यक्ष का पदभार

आरडीए के नए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ ने पदभार ग्रहण किया. धुप्पड़ ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया. धुप्पड़ ने कहा है कि आरडीए को फिर से फायदे में लाया जाएगा. अब आरडीए को नया सेवक मिला है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के चलते आरडीए घाटे मे आ गया. उन्होंने कहा कि वे कमल विहार की समीक्षा करेंगे. उसके बाद ही इस पर फैसला लेंगे. पिछड़ा आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर मौजूद रहे. उन्होंने महेश चंद्रवंशी को पिछड़ा आयोग के सदस्य बनने पर बधाई दी.