फेसबुक में विदेशी महिला बने नाइजीरियन ने पुसउराम से ठगे ढाई लाख, दिल्ली से पकड़े गए 2 आरोपी 

Chhattisgarh Crimes
बिलासपुर । विदेशी महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शहर के पुसउ राम से प्यार की पींगे बढ़ाकर ढाई लाख की ठगी करने वाले नाइजीरियन युवक व एक अन्य आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
चौबे बनने गए थे और छब्बे बनकर लौटे कहावत शहर के पुसउ राम पर सटीक बैठती है फेसबुक में गोरी मेम से चैटिंग कर रहे चिंगराजपारा निवासी पुसउराम से दिल्ली में बैठे आरोपियों ने ढाई लाख रुपए ठग लिए शहर कप्तान उमेश कश्यप ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रार्थी पुसऊराम निवासी चिंगराजपारा की बीते दिनों एक विदेशी महिला से फेसबुक में दोस्ती हो गई। विदेशी महिला के प्यार में मंत्र मुग्ध पुसउराम से  40 हजार अमेरिकन डॉलर का गिफ्ट भेजने और कस्टम ड्यूटी के नाम पर 250500 रुपए उक्त आईडी से मांग की गई  तब प्रार्थी को इस बात का एहसास ही नहीं था कि जिसे वह विदेशी महिला समझ रहा है वह और कुछ नहीं वरन ठगबाजों द्वारा फेसबुक पर बनाया गया विदेशी महिला के नाम का फर्जी अकाउंट भर है।
बाद में खुद के ठगे होने की जानकारी होने पर प्रार्थी ने सरकंडा थाने में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई। तब सरकण्डा पुलिस ने इसकी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे को दी। अधिकारियों ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए इस पर सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता और सायबर प्रभारी कलीम खान के नेतृत्व में पुलिस और सायबर की टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की गई। इस पर यह जानकारी मिली की दिल्ली के आसपास रहने वाले नाइजीरियन आरोपी ने सोनू वर्मा नामक एक अन्य शख्स से मिलकर विदेशी महिला का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उक्त आशय की धोखाधड़ी की है। तब दिल्ली में आरोपियों की पतासाजी के बाद सरकंडा पुलिस को नाइजीरियन आरोपी नामडी डोनाल्ड और सोनू वर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। प्रेसवार्ता के बाद आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।