छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में रात से हो रही बारिश

Chhattisgarh Crimes

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। तेज हवाओं के साथ प्रदेश के कई इलाकों में फिर से ठंड बढ़ गई है। वहीं बीती देर रात से कई जिलों में बारिश हुई। राजधानी रायपुर से लगे आसपास के गांवों में बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में कमी आई है।

इधर पत्थलगांव में देर रात से बारिश हो रही है। बारिश के चलते सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं घरजियाबथान, तमता सहित कई जगहों पर खुले में पड़े सैकड़ों क्विंटल धान के खराब होने की आशंका बढ़ गई है।

आसमान में छाए काले बादल

मंगलवार को दोपहर से बदले मौसम के मिजाज के चलते आज सुबह हल्की ठंड का एहसास हुआ। आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो कई जगहों में हल्की बारिश के आसार है।

कुछ स्थानों पर गिर सकते हैं ओले

मौसम वैज्ञानिक एच.पी चंद्रा ने बताया कि पश्चिम और दक्षिण से दो विपरित हवाओं के गुण का मिलन हो रहा है. इस वजह से बारिश की संभावना बन रही है. 17 और 18 को छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर खासकर उत्तरी भागों पर ओले गिरने की संभावनाएं बन रही है. यह स्थिति 19 को भी बन सकती है और 20 तारीख के बाद तापमान में परिवर्तन होने की संभावनाएं बन रही है. मौसम में इस तरह के बदलाव होने की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी.