जिले का नाम रौशन करने वाले नितेश साहू को समाजसेवी भीम निषाद ने दिया बधाई

  • उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम छत्तीसगढ़ प्राप्त किया 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कास्य पदक जीता
  • 24वां राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय हिमालय योगा प्रतियोगिता में गरियाबंद जिले के युवक ने जीता गोल्ड मेडल

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। कर्नाटक ( बेंगलुरु) में आयोजित 24वां राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय हिमालय योगा ओलंपियाड प्रतियागिता स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान में 22 से 24 मई को संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15 से 21 वर्ग बालक वर्ग ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जिसमें गरियाबंद के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बासीन निवासी 17 वर्षीय छात्र नितेश कुमार साहू ने इस राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय हिमालय योगा ओलंपियाड में भाग ले कर अपने जिले एवं राज्य का नाम रौशन किया । जिसे समाजसेवी भीम साथ में फोन कॉल के माध्यम से बधाई दिया व आने वाले समय में ऐसे ही प्रतियोगिता में भाग लेता रहे और जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करते रहे।

Chhattisgarh Crimes

साथ ही प्रतिभागियों की उत्कृष प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को पद्म एच.आर. नागेंद्र जी के द्वारा ऑल ओवर चैंपियनशिप से सम्मानित किया।
टीम का प्रतिनिधित्व मैनेजर के रूप में मनीष रावत ने किया।

अंतराष्ट्रीय हिमालय योगा ओलंपिय छत्तीसगढ़ की 4 आयु वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया-

आयु वर्ग- 10 से 14 वर्ष (बालक)- स्वर्ण पदक- तिलक,ओम कुमार पटेल, आशीष

15 से 21 वर्ष (बालक)- स्वर्ण पदक-तनिष चंदेल,आयुष गोस्वामी, गुड़वंत साहू, नितेश कुमार साहू

22 से अधिक वर्ष (बालक)- रजत पदक- पंकज यादव, देवेन्द्र कुमार दिवान, सचिन विश्वकर्मा

22 से अधिक वर्ष (बालिका)-कास्य पदक-वर्षा तिवारी, दामिनी साहू, अरुणा मिश्रा, लक्ष्मी गिरी, नन्दिनी तांडी

2 स्वर्ण,1 रजत एवं 1 कास्य पदक हासिल करते हुए पद्म एच.आर. नागेंद्र जी के द्वारा ओवरऑल जनरल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।

छत्तीसगढ़ टीम का अगुवाई करते हुए दल प्रबंधक मनीष रावत, कोच- लोमस आर्य, मैनेजर-मोनिका पन्जवानी,कोच- ईश्वरी धीवर सम्मलित हुए।