दुकानों के बंद होने से नहीं, जब कोई शराब नहीं पिएगा तो वो होगा शुष्क दिवस : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सरकारी (शराब) दुकानों के बंद होने से शुष्क दिवस नहीं होगा, लेकिन जब कोई शराब नहीं पिएगा, तो वो शुष्क दिवस होगा. हम नशाबंदी की तरफ बढ़ रहे हैं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव में कही.

Chhattisgarh Crimes

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेकाहारा के ऑडिटोरियम में आयोजित महोत्सव में कबीर पंथियों को संबोधित करते हुए कहा कि इतने सारे संतों को एक साथ देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हर किसी को सुख चाहिए, सब सुख की तलाश में है, सब इसकी खोज में है. जितने संत-महापुरुष हिंदुस्तान में आए हैं, पूरे दुनिया में कहीं नहीं मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रश्न और समस्या समय के साथ बदल जाता है. समस्या दो प्रकार की है, तन की और मन की. तन की समस्या को दवाएं और मशीन से दूर किया जा सकता है, लेकिन मन की समस्या के लिए संत महात्मा के पास ही जाना पड़ेगा. कबीर की वाणी छत्तीसगढ़ के कण-कण में व्याप्त है, इसलिए छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के लोग बहुत है. यहां राम भी मिलेंगे, कबीर भी मिलेंगे.

इसके पहले महोत्सव का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीर पंथ के धर्मगुरुओं, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास महंत के साथ दीप प्रज्जवल्लित कर शुभारंभ किया. उन्होंने सभी आश्रमों के लिए 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की.

Chhattisgarh Crimes