अपराधियों की अब खैर नहीं : पुलिस ने आधी रात चलाया अभियान, बदमाशों को थाने बुलाकर करवाया परेड

Chhattisgarh Crimes

खैरागढ़ : शहर में अपराधों पर लगाम लगाने खैरागढ़ पुलिस ने आधी रात अभियान चलाया. जिससे पुलिस ने अपराधियों को अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई करने का सीधा सन्देश दिया. पुलिस ने आधी रात से लेकर तड़के 4 बजे तक ऑपरेशन चलाया. इस दौरान 26 बदमाशों के घरों में जाकर कड़ी चेतवानी दी गई. अपराधियों से साफ शब्दों में कहा गया, “अपराध से तौबा करो, वरना जेल की हवा खानी पड़ेगी.”

गली-मोहल्लों के साथ गस्त के दौरान पुलिस ने बैंकों, एटीएम, सर्राफा दुकानों और आउटर बायपास रोड पर पैनी नजर बनाकर रखी. साथ ही देर रात सड़कों पर घूमने वाले, संदिग्धों और नशेबाजों से पूछताछ और जांच की गई. इन बदमाशों को थाने बुलाकर परेड कराकर चेतवानी दी गई.

पुलिस ने इस अभियान से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी जगाई गई है. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल शर्मा की अगुवाई में अभियान चलाया गया. जिसमें ओपी जालबांधा और रक्षित केंद्र के जवान शामिल रहे. पुलिस ने अपराधियों को अपराध नहीं करने का कड़ा सन्देश दिया, साथ ही जनता को भरोसा दिलाने का काम किया.