अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 5 मिनट में आएगा ई-चालान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब 5 मिनट के अंदर ही फोन पर ई-चालान आएगा। जैसे ही नियम तोड़ेंगे, वैसे ही ITMS कैमरे में कैद हो जाएंगे। 10 मिनट के भीतर ऑनलाइन फाइन भी पटा सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इससे हर दिन करीब 100 लोगों के चालान बनेंगे। बाद में यह संख्या बढ़ाई जाएगी।

दरअसल, पिछले दिनों रायपुर SSP ने ITMS सिस्टम का निरीक्षण किया था। जहां अपराधों की रोकथाम और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर जल्द एक्शन लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद ऑनलाइन चालान सिस्टम के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया।

10 मिनट के भीतर पटा सकेंगे चालान

अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को 5 मिनट के भीतर उनके मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से चालान की पीडीएफ कॉपी भेज दी जाएगी। जिसे 10 मिनट के अंदर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

देरी से चालान आने पर लोग जता रहे थे आपत्ति

ट्रैफिक अफसरों का कहना है कि, अभी वर्तमान में ई-चालान जारी होने में 8 से 10 दिन का समय लगता था। जिस कारण अधिकांश उल्लंघनकर्ताओं ने आपत्ति जताते थे कि, ट्रैफिक नियम तोड़ने के इतने दिन बाद चालान क्यों भेजा गया है। वो तुरंत चालान पटाने की मांग कर रहे थे।

हर दिन करीब 1000 से अधिक लोगों का ई-चालान

बता दें कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर की तरफ से शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिसके माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के खिलाफ लगभग 1000 से अधिक ई-चालान जारी किया जा रहा है।

अभी र्तमान में आईटीएमएस जो तत्काल ई-चालान जारी करेगा। उसकी शुरुआत केवल 100 लोगों तक सीमित रहेगा। जिनकी संख्या बाद में बढ़ाई जाएगी। इसलिए अब आम जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जरूरत है। जिससे ई-चालान से बचा सके और खुद को सुरक्षित भी रख सकें।

Exit mobile version