अब बिना नाम बताये कर सकते है शिकायत दर्ज, बेमेतरा पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Chhattisgarh Crimes

बेमेतरा। पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया। जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

कंतेली निवासी एक व्यक्ति से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि ग्राम कंतेली स्टेडियम के पास आम जगह में रोज शाम को शराब पीने वालो का जमघट लगा रहता है जिसके कारण आम नागरिको का शाम कंतेली स्टेडियम तरफ आना जाना मुश्किल हो जाता है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी बेमेतरा अंबर सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवम एस डी ओ पी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ रात्रि लगभग 9 बजे पेट्रोलिंग करते कंतेली स्टेडियम तरफ गए, जहाँ कुछ लोग सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन कर रहे थे जिन पर धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

आरोपी राहूल साहू पिता अमित साहू उम्र 25 साल निवासी सलधा एवं पिन्टू साहू पिता पन्ना लाल साहू उम्र 22 साल निवासी सलधा थाना बेमेतरा के कब्जे से कुल 240 एम एल शराब कीमती 110 रूपये एवं दो नग डिस्पोजल गिलास एवं 04 नग पानी पाउच को जप्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवम थाना बेमेतरा के स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।

Exit mobile version