नर्सिंग छात्र ने पाॅइजन का इंजेक्शन लगाकर कर ली आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार/पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदबाजार जिले में नर्सिंग छात्र ने खुद को पाॅइजन का इंजेक्शन देकर आत्म हत्या कर ली। युवक के पास से सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है कि मैने अपनी मर्जी से आत्महत्या की है। युवक ने अपने हाथ में पोटेशियम क्लोराइड इंजेक्शन लगा लिया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विनय वर्मा ग्राम खरतोरा का रहने वाला था। वह रायपुर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को उसने खुद को पोटेशियम क्लोराइड इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाला तो उसमें अपने निर्माणाधीन मकान में जाकर युवक ने अपने हाथ में पोटेशियम क्लोराइड का इंजेक्शन लगाते दिखा। पुलिस को मौके पर पोटेशियम क्लोराइड का चार नग खाली इंजेक्शन मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version