बाइक पर अश्लीलता; प्रेमी जोड़े गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दुर्ग के भिलाई में बाइक पर लड़की को बिठाकर अश्लील हरकत करने वाले प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ लिया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने मौके पर ही युवक को जमकर फटकार लगाई। एसपी ने फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की हरकत से समाज में क्या प्रभाव पड़ेगा? सड़को से बच्चे महिलाएं, बुजुर्ग सभी गुजरते हैं। सभी ये देख रहे थे, बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। अच्छे घर से हो, ऐसी हरकत करने में तुम्हें थोड़ी भी शर्म नहीं आई।

बता दें, भिलाई की सड़कों का एक वीडियो बीते शनिवार से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में बिना नंबर की बाइक पर युवक बाइक की टंकी में अपनी प्रेमिका को बिठाकर बाइक चला रहा था। इस दौरान वो अपनी प्रेमिका को किस भी करते हुए दिखाई दिया था।

वीडियो वायरल औऱ इसकी शिकायत मिलने के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने युवक को रविवार की रात गिरफ्तार किया और उसे जमकर सबक सिखाया। इस दौरान युवक ने एसपी से ऐसा दोबारा नहीं करने की बात करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

Exit mobile version