पुलिस ने अंधे कत्ल की गुथ्थी सुलझाई, प्रेमी ने ही उतरा था मौत के घाट…

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। जिला मुख्यालय के कॉलेज रोड में हुए कुछ दिन पूर्व युवती के हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में उपयोग किए गए धारदार हथियार टांगिया को भी जप्त किया है.

दरअसल, 20 जनवरी को सूरजपुर के कॉलेज रोड स्थित एक मकान में युवती निशा का शव मिला था, शव पर काफी चोट के निशान थे। जिसको देखकर यह साफ था कि किसी के द्वारा इस युवती की हत्या की गई है। जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि निशा किराए के मकान में अपने लिव-इन पार्टनर रामरतन देवांगन के साथ रहती थी। जिसके बाद पुलिस रामरतन देवांगन की तलाश में जुटी, तभी पुलिस को पता चला कि आरोपी भागने की फिराक में है, पुलिस ने घात लगाकर बस स्टैंड से मृतिका के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तब उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि घटना के दिन खाना बनाने को लेकर आपस में विवाद हुआ था। जिसके बाद प्रेमी आक्रोश में आ गया। और उसने घर पर रखे टांगिया से वार करके निशा की हत्या कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Exit mobile version