कलम बंद कर कर्मचारी भवन के सामने हड़ताल में बैठे अधिकारी कर्मचारी

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला व राज्य के आव्हान पर आंदोलन के द्वितीय चरण में कलम बंद कर कर्मचारी भवन के सामने हड़ताल में बैठे है ।

Chhattisgarh Crimes

इसके पूर्व आंदोलन के प्रथम चरण में 2020 -21 में 14 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन किया जा चुका है। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा दिया जा रहा है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा लगातार महंगाई भत्ते में कटौती की है। जिसमे कर्मचारियों एवं अधिकारीयो को प्रतिमाह हजारो रुपए नुकसान उठाना पढ़ रहा है।

आंदोलन में भृत्य, वाहन चालक, लिपिक, तकनीकी कर्मचारी, शिक्षक, व्याख्याता, स्वास्थ्य विभाग एवं सभी वर्गो के कर्मचारी शामिल हुए। आर्थिक नुकसान होने के कारण कर्मचारियों को आंदोलन में जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। कर्मचारियों नेताओं इस आंदोलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कर्मचारियों से संपर्क जनसंपर्क किया गया।

इस अवसर पर तहसील संयोजक भीमसेन चंद्राकर, संरक्षक भैया राम चंद्राकर ,सहसंयोजक प्रकाश बघेल, सचिव आर के बुनकर, कोषाध्यक्ष डी एस टंडन ,स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती रश्मि यादव प्राचार्य संघ से भोपाल सिंह नायक राजस्व विभाग से संतोष कुमार ,सोनी जनपद पंचायत से संजय शर्मा, कृषि विभाग से राजेश कौशक शिक्षक शेष नारायण साहू, पेंशनर संघ से दिलीप सेन अशोक चंद्राकर सचिव संघ से शिवचरण सिंचाई विभाग से वेद लाल साहू, केआर वर्मा महिला प्रकोष्ठ से दीपाली वर्मा गुलशन कुमार, मीणा साहू, बद्रिका ध्रुव ,सहायक शिक्षक फेडरेशन से आदित्य गौरव साहू महेंद्र बघेल फारूक मोहम्मद, डीके साहू, खेमराज चंद्राकर, लिपिक वर्ग इसे एस के हंस, प्रकाश गिरी अखिलेश दीवान संतोष यादव एल ई तिरकी, पशु विभाग से एन के दुबे एसके कुनजे वन विभाग से मोतीलाल साहू महिला विकास सोने भावना ,गुप्ता जनपद पंचायत से लखनलाल साहू छात्रावास अधीक्षक मनोज चौधरी उच्च शिक्षा विभाग से टिकेश्वर दीवान शिव पवार एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी आज के प्रथम दिवस धरना स्थल पर पहुँचे।