रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में आज से आफलाइन परीक्षाएं शुरू, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन के निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना काल में आज से पहली बार आफलाइन परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में आफलाइन परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। अब परीक्षा केंद्रों में जाकर छात्रों को परीक्षाएं देनी होंगी।

17, 18 और 19 नवंबर तक पीजीडीसीए की परीक्षा रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी लेने जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सेनिटाइजर की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोनाकाल के बीच अब तक आॅनलाइन मोड पर परीक्षाएं हो रही थीं लेकिन अब पहली बार आॅफलाइन मोड पर हो रही परीक्षाओं में कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन के निर्देश जारी किए गए हैं।

Exit mobile version