तेल के दामों में लगी आग, आज फिर बढ़े पेट्रोल की कीमतों ने छत्तीसगढ़ में बनाया नया रिकॉर्ड

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का दौरा जारी है। जिसके चलते हर दिन पेट्रोल पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। आज हुई बढ़ोतरी के साथ अब प्रदेश में एक लीटर पेट्रोल के दाम 91 रुपए के पार हो गया।

बताते चले कि प्रदेश में इस माह पेट्रोल के दामों में अब तक 2 रुपए 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते पहली बार पेट्रोल के दाम 91 रुपए के पारा हो गया है। मई माह के पहले दिन एक ​लीटर पेट्रोल के दाम 88 रु 88 पैसे थी, लेकिन अब दामों में बढ़ोतरी होने से 91 रुपए के पार हो गया है। बीते पांच माह में साढ़े आठ रुपए का इजाफा हुआ है।

बता दें कि पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस महीने इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर पेट्रोल 2.21 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।