रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बने पुराने धनेली पुल को ढहाया गया

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बने पुराने धनेली पुल को ढहा दिया गया है। कंट्रोल ब्लास्ट तकनीक के जरिए पुल को गिराया दिया गया है। परीक्षण पर पुल के सर्फेस को ट्रैफिक के लिए फिट नहीं पाया गया था।

बता दें राजधानी से महज 7 किमी दूर बिलासपुर रोड का अहम धनेली पुल कमजोर होने लगा था। 10 साल पहले बने पुल का का सरफेस कमजोर हो गया था। सरफेस कमजोर होने की वजह से पिछले 3 साल से इस पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था।

उसको ढहाने के लिए जिस तकनीक का उपयोग किया गया उसके तहत पूरे पुल में करीब 700 गड्ढे कर बारूद भरा गया। इलेक्ट्रॉनिक वायर के जरिए जोड़कर देर रात उसे रिमोट कंट्रोल से ढहा दिया गया। अब यहां ढाई करोड़ की लागत से लगभग 3 से 4 माह में नया पुल बन जाएगा

पुल में शुरू से कंपन था, इसलिए तीन बार इसके जॉइंट गर्डर (स्ट्रिपसिल जॉइंट) की मरम्मत हो चुकी थी। पीडब्ल्यूडी अफसरों ने माना कि ब्रिज का स्ट्रिपसिल जॉइंट खराब हो गया है, इसलिए गाड़ियां पुल पर उछलने लगी हैं और हादसे की आशंका बढ़ गई है।