पुलिस मुखबिरी के शक में माओवादियों ने अपहरण कर की युवक की हत्या

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य के सरहदी इलाके में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक युवक को मौत की सजा दी है। माओवादियों ने युवक का अपहरण कर उसे मार डाला है। धारदार हथियार से शरीर में करीब 30 से ज्यादा वार किए हैं। हत्या कर शव को गांव में ही फेंक दिया है। शव के पास में भारी संख्या में पर्चे भी फेंके हैं।

जानकारी के मुताबिक, माओवादियों ने कोंडापुर गांव के नजदीक से पहले युवक गोपाल का अपहरण किया था। फिर जंगल में लेजाकर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा उसकी हत्या कर दी। माओवादियों ने शरीर में धारदार हथियार से कई वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव के ही नजदीक जंगल में फेंक दिया था।

माओवादियों की वेंकटापुरम, वाजेडू एरिया कमेटी ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदरी ली है। माओवादियों ने पर्चे में लिखा है कि युवक पुलिस की मुखबिरी का काम करता था। इसलिए इसे मौत की सजा दी जा रही है। फिलहाल पुलिस इलाके के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version