किशन सिन्हा छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक नगर पंचायत छुरा में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया। जहां स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के थीम कचरा मुक्त भारत के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ है।
इस अभियान के तहत ऐसे स्थलों का चिह्नांकन किया गया जहां कूड़ा जमा होता है और उन स्थलों की साफ-सफाई की गई। वहीं उक्त स्थानों में भविष्य में कूड़ा जमा न हो इसके लिए लोगों को आचरण परिवर्तन के लिए लगातार प्रेरित किया गया। शहर के सभी वार्ड में चिन्हांकित क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान कर साफ-सफाई किया गया।
वहीं 2 अक्टूबर गांधी जी के जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागुरकता रैली निकाली गई जो नगर पंचायत से कोमाखान रोड,शिवचौक,बजरंग चौक,बस स्टैंड होते हुए सांस्कृतिक भवन पहुंची इस रैली के दौरान वार्ड वार्ड में जाएंगे सबको स्वच्छ बनायेंगे, स्वच्छ छत्तीसगढ़ स्वस्थ छत्तीसगढ़,प्रकृति के दुश्मन तीन पाउच,पन्नी ,पालीथिन आदि के नारे भी लगाए ।
इस अवसर पर नगर के संस्कृति भवन में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां भारती, छत्तीसगढ़ महतारी, एवं गांधी जी के छाया चित्र पर पूजन अर्चन कर एवं राजकीय गीत का गायन किया गया।
वहीं स्वच्छता के थीम पर रंगोली तथा चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया, जहां नगर के समस्त विद्यालय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा उनमें प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान को प्रशस्ति पत्र,विशेष पुरस्कार बैग मोमेंटो तथा बांकी प्रतिभागियों को सांतावना पुरस्कार ड्राइंग सेट दिया गया।
इस कार्यक्रम में शासकीय कचना ध्रुरुवा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जिसके साथ ही स्वच्छता दीदियों एवम स्वच्छता मित्रों को साल ,श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन अर्जुनधनंज सिन्हा एवं मिथलेश सिन्हा ने किया । उपस्थित सभी लोगो को पार्षद हरीश यादव द्वारा स्वच्छ हेतु शपथ दिलाया गया, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यकम की प्रतिवेदन नोडल अधिकारी विरेंद्र ठाकुर ने प्रस्तुत की,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एल्डरमैन सलीम मेमन ने कहा कि हमे प्रतिदिन स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए, पार्षद अशोक दीक्षित ने स्वस्थ का व्रत लेकर सबको आगे बढ़ने प्रेरित किया, आभार प्रकट करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालसिंग मरकाम ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया तथा नगर को स्वच्छ बनाए रखने अपील की
कार्यक्रम में रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष नगर पंचायत ,श्याम सुंदर पटनायक उप अभियंता नगर पंचायत,पार्षद रजनी लहरे
,मीना चंद्राकर, चित्ररेखा ध्रुव, पंचराम टंडन, हरीश यादव, एल्डर मेन सलीम मेमन, लोकेश्वर वर्मा, ,समाज सेवी शीतल ध्रुव,रामाधार यादव, सफाई दरोगा नामेश साहू,कमलेश्वर सिन्हा,जितेंद्र पाटकर,शेखर दुबे,मनोज दुबे, धनेश्वर नाग,परमेश्वर सिन्हा, रूपेश्वर कंवर, रजत ध्रुव, दानेश्वर निर्मलकर, दीपक साहू, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य संतोष वर्मा, गैलेक्सी इंगिल्श मीडियम स्कूल की प्राचार्य अनिता चंद्राकार, इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रेवेंद्र दीक्षित,डाक्टर विनीत साहू, छात्रावास अधीक्षिका तुलेश्वरी कंवर, लारेंस महिलांगे, किशोर सिन्हा, करुणा वर्मा, एवं बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं नगरवासी तथा बच्चे उपस्थित थे ।