23 जुआरियों से 2 लाख 16 हजार कैश समेत एक कार, 10 बाइक व 19 मोबाइल जब्त

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव. जिले में अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जुआरियों पर फिर अंबागढ़ चौकी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. 23 जुआरियों से नगद 2,16,600 रुपए, दो गड्डी ताश, एक कार, 10 बाइक एवं 19 मोबाइल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई करमरी जंगल में दबिश देकर की गई.

थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने अपनी टीम के साथ मुखबीर के बताए स्थान करमरी जंगल में दबिश देकर 23 जुआरियों को पकड़ा. जुआरियों से नगद 2,16,600 रुपए, दो गड्डी ताश, एक कार, 10 बाइक एवं 19 मोबाइल जब्त किया गया है. सभी जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जुआरियों को पैसा उपलब्ध कराने वाले राजेश भट एवं हकीम बक्स के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई.

ये जुआरी पकड़े गए

पकड़े गए जुआरियों में राजेश भट पिता स्व. सीताराम भट बजरंगपुर राजनांदगांव, हकीम बक्स पिता करीम बक्स सोमाटोला, चंद्रशेखर साहू पिता प्रेमलाल साहू वासड़ी थाना अंबागढ चौकी, मोहन लाल बोगा पिता कुमारसाय बोगा भगवानटोला, रूमेश कुमार कोरेटी पिता मदन लाल मार्री थाना, लक्ष्मीचंद सोनवानी पिता स्व. भाकूराम मंगचुवा, वसंत चांग पिता शिवाजी बंजारी, किरीत राम निराला सोनसायटोला, टीकाराम यादव पिता पतिराम यादव मुड़पार, गैंदलाल पाटिल पिता गिरधारी मार्री, मानसिंह गुमठी पिता मेहत्तर सिंह कुर्रूभट्ठी, मुकेश कुमार कुंभकार पिता अंगद मोहला, अमुंद लाल पोरेटी पिता आशाराम पोरेटी कुर्रूभट्ठी, संजय शेण्डे पिता अनंद राम शेण्डे मुड़पार, ईश्वर सलामे पिता लखनलाल सलामे कुर्रूभट्ठी, जावेद अहमद जालिया पिता अहमद जालिया कोरची, मदन बघवा पिता कृष्णा बघवा कोरची, हेमंत राजपूत मोहला, फागुराम पिता जेठूराम बागडहरिया, प्रमोद कुमार सिंह पिता जवाहर सिंह, भावेश दामले पिता कालीदास, धरम सिंह उसारे, रामटेके पिता महेन्द्र रामटेके शामिल हैं.