मैनपुर। राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोभा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के आग्रह एवं जिला प्रशासन की पहल पर परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए एकदिवसीय शिविर का आयोजन 28 जुलाई को किया गया है।
उक्त शिविर में आवेदनकर्ता अपने आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट और मोबाइल नंबर के साथ निर्धारित प्रपत्र मे भरकर निश्चित शुल्क जमा कर लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने क्षेत्रवासियों व आमजनों से इस शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।