सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला मामले में एक और खुलासा, दुर्ग से सागर 4 करोड़ रुपए का सोना ले जाते 4 पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला मामले में रोज एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. ताजा मामले में दुर्ग से तस्करी कर सोना ले जा रहे चार युवकों को सागर में डीआरआई की टीम ने पकड़ा है. इन युवकों के पास से 8 किलो सोना मिला है, जिसकी कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपए आंकी गई है.

मंगलवार की रात राजस्व खुफिया निदेशालय भोपाल (डीआरआई) की टीम ने एनएच-26 इन तस्करों को पकड़ा है. कार में स्टेपनी की जगह पर सोने काे छिपाकर रखा गया था. वहीं, कार में सवार चार युवकों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में कार सवार सोने के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. इसके बाद डीआरआई की टीम सोना और युवकों को लेकर भोपाल रवाना हो गई.

मंगलवार रात छत्तीसगढ़ के दुर्ग से कार की मदद से सागर के लिए सोने की तस्करी होने की सूचना डीआरआई को मिली थी, जसके बाद की तीन सदस्यीय टीम सागर पहुंची. टीम ने गौरझामर से चितौरा तक हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार को रोका. कार की तलाशी ली तो 8 किग्रा सोना बरामद हुआ, जिसे स्टेपनी की जगह पर छिपाकर रखा गया था. कार में सवार युवकों से टीम ने सोने के संबंध में पूछताछ की और दस्तावेज दिखाने का बोला. युवक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. मामले में डीआरआई की टीम ने सोना जब्त कर युवकों को हिरासत में लिया और भोपाल रवाना हो गई.