रायपुर में कोरोना से एक मरीज की हुई मौत, 167 नए मरीजों की हुई पहचान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी हो गया है। आज जारी आंकड़ों के मुताबिक़ एक मरीज की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में प्रदेशवासियों को सजग रहने की बेहद ज्यादा जरुरत है। स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटों में सामने आये नए संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

नए आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 13 हजार 384 सैंपलों की जांच की गई जिसमे 167 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं वहीँ 94 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 933 हो गई है। साथ ही रायपुर के एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.25 प्रतिशत है।

Image