‘मोदी सरनेम’ पर राहुल गांधी के खिलाफ फैसले का विरोध, युवा कांग्रेस ने शुरू की ‘जन सत्याग्रह पदयात्रा’…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ‘मोदी सरनेम’ मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर पूरे देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है. इस कड़ी में रायपुर में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए ‘जन सत्याग्रह पदयात्रा’ की शुरुआत की.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव लोकेश वशिष्ट ने तेलीबांधा थाना से पदयात्रा की शुरुआत की. यात्रा के दौरान युवा कांग्रेसी रोजाना 10 किलोमीटर पैदल चलेंगे. यात्रा का समापन माना बस्ती में होगा. इस दौरान मीडिया से चर्चा में लोकेश वशिष्ट ने कहा कि गुजरात में मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी के ऊपर जिस तरह से निर्णय आया है, उसके खिलाफ आज युवा कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ रहा हैं.

उन्होंने कहा कि हम किसी प्रकार की भीड़ के साथ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. हम जहां-जहां जाएंगे जो भी लोग हमारे साथ इस जन सत्याग्रह पदयात्रा में शामिल होगा उसका स्वागत है. पूरे देश में हमारे नेता राहुल गांधी जी को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस लगातार केन्द्र की मोदी सरकार का विरोध करेंगी.

Exit mobile version