कच्छ। भारत में दीवाली का त्योहार गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने अपनी दीवाली देश के जवानों के साथ मनाई है। पीएम मोदी ने दीपावली के अवसर पर गुजरात के कच्छ में देश के वीर जवानों को मिठाई खिलाई और उन्हें संबोधित किया।पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि मैं आप सभी को और मां भारती की सेवा में तैनात देश के हर जवान को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इन शुभकामनाओं में आपके प्रति 140 करोड़ देशवासियों का कृतज्ञ भाव भी शामिल है और उनका आभार भी शामिल है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है। ये सेवा आसान नहीं है। ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है। ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है।
#WATCH | Kachchh, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "Keeping in mind the needs of the twenty-first century, today we are equipping our armies, our security forces, with modern resources. We are putting our Army in the league of the world's most modern military forces.… pic.twitter.com/ZaBEk4nsmA
— ANI (@ANI) October 31, 2024
इंच जमीन के साथ भी समझौता नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सैनिकों से कहा कि आपकी ये अटल इच्छाशक्ति, आपका ये अथाह शौर्य, पराक्रम की पराकाष्ठा… देश जब आपको देखता है तो उसे सुरक्षा और शांति की गारंटी दिखाई देती है। दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है। जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस देश में ऐसी सरकार है जो देश की एक इंच जमीन के साथ भी समझौता नहीं कर सकती।
आतंक के आका कांपते हैं- पीएम मोदी
गुजरात के कच्छ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी-कभी कहता हूं कि एक आर्मी, एक एयर फोर्स और एक नेवी हमें एक-एक-एक नजर आते हैं। लेकिन जब उनका संयुक्त अभ्यास होता है तो एक-एक-एक नहीं, एक सौ ग्यारह नजर आते हैं। दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है। जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं।
सेना को आधुनिक श्रेणी में ला रहे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, आज हम अपनी सेनाओं को, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रहे हैं। हम अपनी सेना को दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य बलों की श्रेणी में ला रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में अपनी सबमरीन बनाई जा रही है। आज हमारा तेजस फाइटर प्लेन वायु सेना की ताकत बन रहा है। पहले भारत की पहचान हथियार मंगाने वाले देश की थी। आज भारत दुनिया के कितने ही देशों को डिफेंस उपकरण Export कर रहा है।