महासमुंद। महासमुंद के गाड़ाघाट पुल पर धान से भरे ट्रक द्वारा स्विफ्ट कार को रौंदने से 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है, तीनो सिरपुर के पास के खमतराई गांव के रहवासी बताये जा रहे हैं. इस घटना में कार पूरी तरह चपट गया है. वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है।