धान माफिया सक्रिय, खरीदी शुरू होने पहले धान खपाने की तैयारी, 253 क्विंटल धान जब्त

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। प्रदेश में धान खरीदी के पहले ही बिचौलिए धान खपाने के जुगत में जुट गए है। बिचौलिए अन्य प्रदेशों से धान छत्तीसगढ़ में लाकर खपाने के फिराक में है। प्रदेश के सरगुजा, बलरामपुर व सूरजपुर जिले में इस तरह की घटना की सामने आई है। रविवार को ऐसे ही मामले में राजस्व व मंडी की टीम की संयुक्त कार्रवाई की है।

टीम ने अंतर्राज्यीय धान से लदा एक ट्रक को जब्त किया है। इसके साथ ही 25300 क्विंटल धान भी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों से आने वाले धान को रोकने के लिए गठित टीम को मुखबिर से सुचना मिली थी कि सीमा पार से अन्य राज्य के धान को छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। सूचना के बाद राजस्व और मंडी की टीम ने ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 3455 को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें धान लोड था।

ट्रक में 572 कट्टा लगभग 253 क्विंटल धान लोड था। वहीं टीम ने इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो संदिग्ध जवाब देने लगे। धान के संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर चालक कोई भी जानकारी नहीं दे सका, जिसके बाद टीम ने धान लोड ट्रक को जब्त कर मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया गया।