टेंगनाबासा में आयोजित हुआ पंचायत स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक

राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में हुआ आयोजन

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ क्राइम्स

छुरा/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक खेलों व खिलाड़ियों को नये प्रोत्साहन देने व विभिन्न खेल प्रतियोगिता से जुड़े व्यक्तियों को ग्राम्य स्तर से राज्य स्तर तक के मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विगत वर्ष प्रारंभ हुए छत्तीसगढिया ओलंपिक के सफलता के पश्चात इस वर्ष भी हरेली तिहार के दिन से इस वर्ष भी नये सत्र का आगाज नये ऊर्जा व नये लक्ष्यों के साथ हुआ हैं।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत टेंगनाबासा में भी पंचायत स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक का राजिव युवा मितान क्लब के नेतृत्व में कार्यक्रम बड़े ही धुम धाम से सम्पन्न हुआ, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर थे,वही अध्यक्षता सरपंच राजकुमारी ध्रुव ने किया,विशेष अतिथि के रुप मे समाज प्रमुख हरी राम सिंन्हा, प्रधान पाठक भगवान सिंह ध्रुव, इन्दू राजपुत, व ग्रामपंचायत के विभिन्न ग्रामीण उपस्थित रहे।


पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गेंड़ी दैड़़ , पितुल,फुगड़ी बंटी व भंवरा जैसे पारंपरिक खेल रहें जो अब बिरले ही दिखाई देतें हैं।

इस औवसर पर प्रधान पाठक बी एस ध्रुव ने अपने दिये भाषण में क़हा कि “सरकार ने विलुप्त हो रहे छत्तीसगढिया संस्कृती को उभार कर लोगों को फिर से एक नया गौरव प्रदान किया।

वही मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा “संस्कृति से ही समाज और देश को जानते है ।वह कार्य राज्य के मुख्य मंत्री मुख्य मंत्री ने किया ।जिसके कारण छ ग के देश दुनिया मे अनुठा पहचान बनी है।
ठाकुर ने आगे कहा कि भूपेश है तो भरोसा है। राजिव युवा मितान क्लब के माध्यम से महिला और युवाओ को रोजगार मिल रहा है।लोग खुश और शांत दिख रहे है।

वही सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए कार्यक्रम हेतु सभी का आभार वक्त करते हुए कार्यक्रम के आयोजन युवा मितान क्लब के अध्यक्ष टीकेश्वर सिन्हा रानू कोषाध्यक्ष केशव सिन्हा सचिव शैलेन्द्र ध्रुव व समस्त सदस्यों नें विजीत खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतिक चिन्ह से सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में सहयोग हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version