पंडित योगेश शर्मा बता रहे हैं कब रखें वट सावित्री का उपवास, आज हैं अपरा एकादशी

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी जिसे अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है 26 मई दिन गुरुवार को है वट सावित्री व्रत 30 मई दिन सोमवार को है। दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि अपने पति की लंबी आयु एवं सुखमय वैवाहिक जीवन सुख शांति समृद्धि की कामना से सुहागिन महिलाएं इस व्रत को करती हैं। वटवृक्ष यानी बरगद के पेड़ की पूजा के साथ भगवान विष्णु मां लक्ष्मी की पूजा एवं व्रत सावित्री व्रत कथा इस दिन सुनने का विधान है।

Chhattisgarh Crimes

श्री देव पंचांग के अनुसार जेष्ठ माह की अमावस्या तिथि 29 मई दिन रविवार को दोपहर 2.55से शुरू हो रहा है। ज्येष्ठ अमावस्या तिथि का समापन 30 मई दिन सोमवार को शाम 4:59 बजे है। धर्म शास्त्र के अनुसार व्रत में उदया तिथि को ही श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन वट सावित्री व्रत के लिए अमावस्या की उदया तिथि देखी जाएगी क्योंकि सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि 30 मई को पढ़ रही है और यह तिथि 30 मई को शाम 4:53 बजे समाप्त हो रही है ऐसे में वट सावित्री व्रत 30 मई सोमवार को करना उत्तम रहेगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी प्रातः 7:11 बजे से प्रारंभ हो रहा है। जो पूरे दिन रहेगा ऐसे में 30 मई को ही व्रत पूजन अति पुण्य फलदाई होगा।