संसदीय सचिव ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ थाने में की शिकायत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सोमवार को टीवी पत्रकार अर्णव गोस्वामी के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त पत्रकार यूपी के हाथरस कांड में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के नियत से अपने न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी में फर्जी आडियो प्रसारित कर भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने उक्त पत्रकार की शिकायत भारतीय प्रेस परिषद से भी कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि देश के तमाम प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के ठीक उलट हाथरस मामले को अर्णब गोस्वामी ने एक बदनाम राजनैतिक रंग देने का प्रयास किया है और इस पूरे प्रकरण में उक्त पत्रकार ने मूल मुद्दे से हट कर व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे बदनाम करने की कोशिश की है।

हाथरस कांड में होने जा रहे धरने को सतनामी समाज देगा समर्थन

उत्तरप्रदेश के हाथरस कांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में राजधानी में सात अक्टूबर को होने जा रहे धरना प्रदर्शन को गुरु घासीदास अकादमी ने समर्थन देने की घोषणा की है। अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष केपी खंडे ने बताया कि उक्त घटना से सतनामी समाज में भी भारी आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए धरने में शामिल होने का फैसला किया है। ज्यादा से ज्यादा लोग धरने में शामिल हों इसके लिए एमडी माहिलकर, डा.जेआर सोनी, डीएस पात्रे, जीआर बाघमारे, सुंदरलाल जोगी समेत अनेक सदस्य हर मोहल्ले में समाज की बैठक कर रहे हैं।