शराब दुकान में भीड़ देख भड़के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पश्चिम विधान सभा के युवा विधायक व राज्य सरकार के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सोमवार की दोपहर जब अपने निवास से निकलकर रायपुरा ओव्हर ब्रिज होते हुए क्षेत्र के दौरे में जा रहे थे तभी ओव्हर ब्रिज से लगे शराब दुकान में भारी भीड़ के साथ जाम की स्थिति को देख भड़क उठे।

वहीं से अपने निवास लौटकर उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को बंगले में बुलाया और स्पष्ट हिदायत दी कि उक्त शराब की दुकान किसी भी हालत में हट जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने रायपुर कलेक्टर को भी फोन पर साफ शब्दों में कहा शराब की दुकानें रिहायशी इलाके से लगकर किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। विकास उपाध्याय ने कहा कि शराब के नाम पर आम जनता का अहित हो या उन्हें किसी तरह की परेशानी हो वे अपने क्षेत्र में किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।