सूरजपुर. बनारस से कोरबा आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावा की है. रात 3.30 बजे ये हादसा हुआ है. हादसे के वक्त बस में 50 से 60 यात्री सवार थे. सभी को चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भर्ती कराया गया है.
वहीं 6 लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें अंबिकापुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींंद लगने की वजह बस पलटी है.