दोगुना किराया देकर आटो से नए बस स्टैंड पहुंचे रहे यात्री

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। चालीस साल के बाद पंडरी बस स्टैंड से दो हजार से अधिक यात्री बसों को हटाकर भाठागांव में बनाए गए श्री बालाजी दुधाधारी ट्रस्ट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया। सोमवार से यात्री बसे यहीं से आवाजाही करने लगी। कलेक्टर ने पंडरी से बसों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है, लिहाजा यात्रियों को दोगुना किराया देकर नया बस स्टैंड जाने को मजबूर होना पड़ेगा।

पहले दिन बाहर से आने वाले यात्रियों को पुराने बस स्टैंड पंडरी में भटकना पड़ा। जब उनकों पता चला कि बस स्टैंड करीब पांच किमी दूर नए बस स्टैंड बस पकड़ने जाना होगा तो यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। रायपुर से राज्य के दूसरे जिलों में जाने वाले यात्रियों को आटो में मनमाना किराया देकर नए बस स्टैंड भाटागांव जाना पड़ा।

दरअसल सिटी बस का संचालन कई महीनों से बंद होने से आम यात्रियों को भाठागांव बस टर्मिनल जाने-आने के लिए आटो रिक्शा ही एक मात्र साधन बच गया है। शहरवासियों का कहना है कि काफी कोशिशों के बाद नए बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करना अच्छा कदम है लेकिन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर जिला व नगर निगम प्रशासन को सिटी बस का संचालन भी शुरू करना चाहिए।

भनपुरी चौक से भाठागांव चौक तक यहां मिलेगी आटो

रिंग रोड भनपुरी, रिलायंस पेट्रोल पंप गोंदवारा चौक, गोगांव चौक, हीरापुर चौक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी हीरापुर, टाटीबंद चौक दोनों तरफ, चंगोराभाठा चौक, रायपुरा चौक, कुशालपुर चौक, भाठागांव बस स्टैंड के सामने,पचपेढ़ी नाका, संतोषीनगर चौक में आटो रिक्शा खड़े रहेंगे। जिन यात्रियों को बस में सफर करना है, उन्हें बस स्टैंड आने की जरूरत नहीं है। रिंग रोड पर बनाए गए पाइंट पर सभी यात्री बसे रूकेंगी।

बन रहा प्री पेड बूथ

नए बस स्टैंड में एक दो दिनों के भीतर रेलवे स्टेशन की तरह प्री पेड बूथ स्थापित करने की तैयारी चल रही है।प्री पेड बूथ आटो यूनियन बनवा रहा है। यहीं से यात्री पर्ची कटवाकर आटो से जाना-आना कर सकेंगे। इस सुविधा से यात्रियों से अधिक किराया वसूला नहीं जा सकेगा और अपराधिक तत्वों से भी छुटकारा मिलेगा।