पत्रकार पर हमले का मामला: गृह मंत्री साहू ने एसएसपी को दिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजधानी रायपुर के मौदहा पारा इलाके में एक पत्रकार के ऊपर रविवार देर रात जानलेवा हमला करने का मामला उनके संज्ञान पर आने पर उन्होंने रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव को दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री मंत्री साहू ने कहा है कि लोकतंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता को जाना जाता है। पत्रकार साथियों ने कोरोना महामारी संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर सूचनाएं लोगों तक पहुंचाने में हमारी सहायता कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सजग हैं।

वहीं उधर गृहमंत्री के आदेश के बाद एसएसपी अजय यादव ने मामले में त्वरित एक्शन लिया है। उन्होंने विशेष टीम गठित कर एएसपी रायपुर ग्रामीण तारकेश्वर पटेल को मामले में पड़ताल के निर्देश दिए, जिसके तहत एसएसपी ने घटना स्थल जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

Exit mobile version