रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी नेता गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. परिवार के बाकी चार सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर अग्रवाल को पिछले दो दिन से सांस लेने में दिक्कत और बुखार से पीड़ित थे. जिसके बाद उन्होंने कल लालपुर लैब में कोरोना टेस्ट कराया था. आज आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.