पटवारी पर गिरी गाज, कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

कोलावल ग्राम में ग्रामीणों द्वारा पटवारी के कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल निलंबन के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों की मांग पर राताखंडी से मांझीगुड़ा तक सड़क निर्माण के निर्देश भी दिए गए।

 जन चौपाल का आयोजन

मैलबेड़ा डोंगरीपारा में बिजली आपूर्ति पूरी करने का आश्वासन भी उन्होंने ग्रामीणों को दिया। बस्तर जिले में प्रशासन द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर ने जन चौपाल में लिया भाग

इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्टर ने विकासखंड बकावंड के ग्राम पंचायत कोलावल और मैलबेड़ा में आयोजित जन चौपाल में भाग लिया और ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याएं और आवश्यकताएं सुनीं। जन चौपाल के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने स्कूलों में शिक्षक उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, बच्चों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार की उपलब्धता, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच की स्थिति की जानकारी ली।
Exit mobile version