चलती कार में लगी आग

Chhattisgarh Crimesभीषण गर्मी के कारण चलती कार में भीषण आग लग गई। आगजनी में कार पूरी तरह जल गई। हालांकि कार में सवार सभी लोगों की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार करेला से पाटन जा रहे कार में  अचानक आग लग गई।आग लगने की भनक लगते ही कार में सवार सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। करेला निवासी यशवंत कुमार शर्मा की कार में आगजनी की घटना डिड़गा से रेंगाकठेरा के बीच हुई। इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Exit mobile version