वर्चस्व की लड़ाई के कारण मूलभूत सुविधाओं से वंचित महासमुंद की जनता, नेताओं को परेशानी से कोई सरोकार नहीं

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद/राधाकृष्ण दुबे

महासमुंद शहर में नगर पालिका की राजनीति का प्रभाव यह देखने को मिल रहा है कि दो लोगों के आपसी लड़ाई के चलते नगर पालिका में आम लोगों को सुविधा मिलने में परेशानी हो रही है। उपरोक्त परेशानी का सबब विगत दिनों महासमुंद नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग और महासमुंद नगर पालिका के पूर्व पार्षद पंकज साहू के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर झुमाझटकी और मारपीट हो गई थी उसको माना जा रहा है और उसका खामियाजा महासमुंद शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद शहर में विगत दिनांक 2 दिसंबर से महासमुंद में नल से पानी की सुविधा साफ सफाई और स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं मिल रही है, जिसके चलते शहर वासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है देखा जा रहा है कि शहर के चौक चौराहे में कचरो का ढेर लगा हुआ है जगह-जगह नालियां बज बजा रही है और लोग आम सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। इसी के संबंध में शहर के गणमान्य लोगों को लेकर विक्रम ठाकुर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका की अगुवाई एक प्रतिनिधिमंडल आज डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा से मिला और विरोध जताया कहा कि नगरपालिका में वर्चस्व की आपसी लड़ाई में नगरवासियो को बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है।

क्लेक्टर की अनुपस्तिथि में डिप्टी कलेक्टर श्रीआशीष कर्मा से नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी सी एम ओ व अन्य जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग किये और कहा आपसी लड़ाई में मूलभूत सुविधाएं नहीं रोक सकते अगर यही स्थिति रही तो आम जनता सड़क पर दिखाई देगी प्रतिनिधि मंडल में विक्रम सिंह ठाकुर (पूर्व नेताप्रतिपक्ष) गणेश नायक राजकुमार राठौर दिग्विजय साहू लाल विजय सिंह अग्रज शर्मा संतोष साहू विजय बघेल व अन्य उपस्तिथ रहे।

वर्चस्व की लड़ाई के चक्कर में नगरपालिका के जनप्रतिनिधि जनता को छल रहे है, जिस जनता ने इनको जीता कर पालिका भेजा आज उन्हीं को उनकी मूलभूत सुविधा बिजली पानी सफाई से वंचित कर दिया है। नेताओं की आपसी वर्चस्व की लड़ाई का भुगतान आम जनता कर रही है। जितनी शक्ति दुश्मनी निकालने में लगे है उतना नगर के विकास के लिए लगाते तो आज मेरा महासमुंद बहुत आगे रहता।