पेंड्रा में क्षेत्र के प्रथम देव दशहरा मनाने जुटे राजापडा़व क्षेत्र के लोग

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पेंड्रा में प्रथम देव दशहरा मनाने की पुरानी परंपरा को निभाते हुए 1अक्टू मंगलवार को पेंड्रा मे राजापडा़व क्षेत्र के 12 पाली के ग्रामीणों ने नवरात्रि में पड़ने वाले पहले मंगलवार को देव दशहरा मनाया। सुबह से ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। सुबह 10 बजे से पर्व की शुरुआत हुई।जहाँ देव पूजा हुई बाजा घाटी कचना धुर्वा प्रांगण में डांग डोरी लेकर ग्रामीण जन पहुंच कर क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए देवी देवताओं से आशीर्वाद मांगा गया।

देव दशहरा में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, सरपंच गोना सुनील कुमार मरकाम, सरपंच अड़गड़ी कृष्ण कुमार नेताम, सरपंच शोभा प्रतिनिधि तिलक राम मरकाम,बुधलाल नेताम, प्रताप नेताम,गाड़ा राय मरकाम, मोतीराम नेताम,दुल्लू राम सहित क्षेत्र भर के सिरहा गुनिया बैगा पुजारी झाँकर ग्राम प्रमुख शामिल हुए।

Chhattisgarh Crimes