कलेक्टर से राजापडाव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बुनियादी मांगों पर किया चर्चा

अनुविभागीय कार्यालय घेराव स्थगित

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। राजापड़ाव क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने बुनियादी मूलभूत मांगों के निराकरण को लेकर आज 20 जून गुरुवार को जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल से मुलाकात किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने पहले जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल के सामने राजा पड़ाव क्षेत्र की प्रमुख माँग समस्याओं से अवगत कराया साथ ही निराकरण की दिशा मे लंबी चर्चा परिचर्चा किया गया पश्चात बहुत जल्द समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। ऐसा आश्वासन मिलने के बाद और अब तक क्षेत्र के मूलभूत मांगों के लिए किया गया सार्थक प्रयास प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत रूप से कलेक्टर गरियाबंद के द्वारा जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिया गया इस दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने राजा पड़ाव के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि बिजली की एन ओ सी के लिए पत्र दिल्ली भेजा गया है एन ओ सी प्राप्त होते ही बिजली लगाने की कार्यवाही की जायेगी।

Chhattisgarh Crimes

स्कूलों में शिक्षको की व्यवस्था स्कूलों के संचालन पूर्व ही कर ली जायेगी जहां जहां शिक्षक की कमी है वहां जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था के लिए निर्देश दिये गये है, शोभा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इसी महीने डॉक्टर और स्टाफ की व्यवस्था की बात हुई है। वनाधिकार पट्टा के लिए 24 जून को डीएलसी का बैठक जिला मुख्यालय में रखा गया हैं जिसका अनुविभागीय स्तर पर पात्र होकर गया है उन सभी का पट्टा 24 तारीख के बैठक में अनुसंशा हो जाएगा। क्षेत्र के सभी नदी नालों में पुल का टेंडर लग गया है, जैसे ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होगा कार्य अविलंब शुरू किया जाएगा। जहां जहां स्कूल भवन जर्जर है मरम्मत का कार्य किया जाएगा और अतिरिक्त कक्षाओं के लिए जो स्वीकृति मिली थी वहां कार्य को शुरू की जाएगी।

क्षेत्र में जहां जहां सड़को की आवश्यकता है,और क्षेत्र में जहां जहां पुल पुलिया की आवश्यकता होगी वहां का प्रपोजल बनाकर नवीन स्वीकृति के लिए शासन को अविलंब भेजा जाएगा राजा पड़ाव एरिया के ग्राम पंचायत भूतबेडा़, खासरपानी एवं कोकडी मे नये आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है इसके अलावा बहुत सारे बिंदुओं पर चर्चा प्रतिनिधिमंडल के साथ हुआ जिसको आधार मानते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर कार्यालय का घेराव को फिलहाल स्थगित किया गया है। कलेक्टर गरियाबंद से मध्यस्थता कराने के लिए एसडीएम मैनपुर डॉक्टर तुलसीदास मरकाम ने अहम भूमिका निभाई।

कलेक्टर गरियाबंद से राजापड़ाव क्षेत्र के मूलभूत मांगों के निराकरण संबंधित चर्चा में शामिल होने के लिए विशेष रूप से प्रतिनिधिमंडल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी, पूर्व सरपंच कुचेंगा दीनाचंद मरकाम, कोकडी सरपंच सखाराम मरकाम, कुचेंगा सरपंच श्रीमति कृष्णा बाई मरकाम, उपसरपंच भूतबेडा़ श्रीमति पवन बाई नागेश, गोना सरपंच सुनील कुमार मरकाम, पूरन मेश्राम, भूतबेडा़ उप सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल नागेश, रविन्द्र मरकाम, उपसरपंच अड़गडी मंगलू राम मरकाम, राहूल निर्मलकर शामिल हुए थे।