रायपुर कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी खोलने की दी अनुमति

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने जिले में स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट,कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी को खोलने की अनुमति दी है. मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जिले के अंतर्गत कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यथासंभव ऑनलाइन क्लास,डिस्टेंस लर्निंग को प्राथमिकता देने कहा गया है। बैठने की क्षमता एक समय में केवल 50 प्रतिशत को शामिल करने कहा गया है। संस्थान में रजिस्टर रखकर सभी व्यक्तियों का नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करने कहा गया है। इससे किसी भी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने पर जल्द पहचान करने में मदद मिलेगी।

Chhattisgarh Crimes