नशे के कारोबारियों पर पिथौरा पुलिस की कार्यवाही, 80 हज़ार के गांजे के साथ 2 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद।  पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व अतिरिक्त पुलिस‍ अधीक्षक अकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा  विनोद मिंज के निर्देशानुसार लगातार चल रहे नशे के अवैध परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 02/09/2022 को मुखबिर सूचना पर गोपालपुर मोड़ डोंगरीपाली चौक के पास NH 53 में सफेद रंग आल्टो कार क्रमांक CG 06 GJ 4440 में चार खाखी रंग पैकेट में रखे कुल 8 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा आरोपी (01) गोवर्धन निषाद पिता गंगाराम निषाद 40 साल महलपारा पिथौरा (02) मेहत्तर साहू पिता ईश्वर साहू 45 साल निवासी पिलवापाली थाना पिथौरा जिला महासमुन्द के कब्जे से बरामद हुआ।

जप्ती विवरण

(01) मादक पदार्थ गांजा 08 किलोग्राम कीमती 80000/-
(02) सफेद रंग आल्टो कार CG 06 GJ 4440  कीमती 250000/-
(03) दो नग मोबाईल कीमती 8000/-
(04) नगद रकम 2300/-

जुमला कीमती=340300/- जप्त कर अपराध क्रमांक 204/22 धारा 20ख, 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कारवाही की गई।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, सउनि बसंत पाणिग्रही, आरक्षक शैलेश ठाकुर, मिहिर बीसी, सायबर सेल प्रभारी संजय राजपूत, आरक्षक देव कोसरिया आदि का प्रमुख योगदान रहा।