जहां राम सेतु का निर्माण हुआ था वहां पहुंचे पीएम मोदी

Chhattisgarh Crimes

तमिलनाडु। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने धनुषकोडी में अरिचल मुनाई बिंदु का दौरा किया, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। वाल्मीकि रामायण कहती है कि जब श्रीराम ने सीता को लंकापति रावण से छुड़ाने के लिए लंका पर चढ़ाई की, तो उन्होंने नल और नील से एक सेतु बनवाया था। इस सेतु को बनाने वानर सेना ने नल और नील की मदद की थी। इस सेतु को पानी में तैरने वाले पत्थरों का इस्‍तेमाल कर बनाया गया था।