68 लाख रुपये कैश के साथ हवाला कारोबार करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में नोटों से भरी कार मिली है। कार से 68 लाख 44 हजार रुपये कैश मिले हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में पूछताछ की है। वहीं इस मामले में इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गयी है। कार सवार तीन अलग-अलग बैग में नगदी रकम ले जा रहे थे। । दरअसल पराधों की रोकथाम व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर आर.एल.डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 04.09.2023 को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका पास एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक चारपहिया वाहन जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे को रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन में बैग रखे हुए थे जिन्हें खोलकर देखने पर बैग में नगदी रकम तथा नोट गिनने की मशीन रखा होना पाया गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अनुप माखीजा, मनोज मंत्री तथा रितेश नागदिया होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे तीन अलग-अलग बैग से नगदी रकम 68,44,000/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना गंज में जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें अनुप माखीजा पिता स्व. अर्जुन दास माखीजा उम्र 35 साल निवासी कृष्णापुरी एफ रोड देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर। मनोज मंत्री पिता इंदरचंद मंत्री उम्र 51 साल निवसी सोलस हाईट्स फ्लैट नं. बी 502 अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। रितेश नागदिया पिता विजय भाई नागदिया उम्र 36 साल निवासी कंचन बाग गुजराती सोसायटी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

 

Exit mobile version