गरियाबंद। जिला के पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा जिले में स्थाई वारंटी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत् आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में नवीन पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के द्वारा चार साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार राम सतनामी S/O रामजी सतनामी उम्र 40 वर्श ग्राम किरवाई थाना राजिम जिला गरियाबंद जो 2019 से फरार था को प्र0आर0 प्यारीं साहू व आर० गजानंद सोनवानी एवं अन्य स्टाफ को साथ लेकर पुछताछ पतासाजी धर पकड़ की कार्यवाही करते हुये स्थायी वांरटी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के नेतृत्व में प्र0आर0 480 प्यारीं साहू, आर0 गजानंद सोनवानी, आर0 मिथलेश नागेश, आ. सालिक ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही । –